सारण: कोठियां जेठहस कोचिंग संस्थान में कवीज एवं बोर्ड परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत ‌

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां जेठहंस गांव में जे एम एस कोचिंग सेंटर में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कोचिंग संचालक मनु कुमार सिंह के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
क्वीज में सामिल दर्जनों बच्चों के बीच अव्वल तीन बच्चों को चयनित किया गया।
इसके साथ ही इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कोचिंग के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया
क्वीज में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी पिता उमेश राय, द्वितीय स्थान आशिका कुमारी पिता अशोक सिंह एवं तृतीय स्थान रोहित कुमार को प्रदान किया गया
कोचिंग संस्थान से बिहार बोर्ड में शुभम् कुमार 413 नम्बर 82 प्रतिशत
आकाश कुमार 396 नम्बर 79 प्रतिशत, विशाल कुमार एवं अमरेश कुमार 70 प्रतिशत के साथ अंशु कुमार, आदित्य कुमार,सोनू कुमार कुन्दन कुमार को भी कप एवं मेडल प्रदान किया गया।
उच्च विद्यालय धनौरा, राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा एवं सरस्वती शिशु मंदिर धनौरा के आचार्यगण के कर कमलों द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह, रामनरायण प्रभाकर, जयप्रकाश सिंह, जयप्रकाश महतो, देवेश उपाध्याय,दीलिप कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, हलधर कुमार सिंह अभिषेक कुमार,उदय सिंह सहित दर्जनों छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।

- Sponsored Ads-

Share This Article