सारण: ससुरालवालो ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा:-दिल्ली में एक लड़की से प्यार होने के बाद पहले मंदिर में शादी रचाई फिर कोर्ट मैरेज कर घर लाया फिर गर्भवती होने पर ससुरालवालो द्वारा नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल बाहर करने का मामला प्रकाश में आया है।मामला परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा बंगला समीप की है।

 

घटना को लेकर पीड़िता बनकेरवा बंगला निवासी राज कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी ने परसा थाना में आवेदन देकर सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा है कि पांच माह पूर्व दिल्ली में ही राजा युवक से प्यार हुआ फिर हमदोनो ने दिल्ली के मंदिर में शादी रचाई फिर कोर्ट मैरिज कर गांव लाया।लेकिन 25 मई को ससुर सचिता राय,सास उमा देवी ,देवर रौशन कुमार,ननद सभी ने मिलकर गाली गलौज ,मारपीट कर घर से निकाल बाहर कर दिया है।

- Sponsored Ads-

 

उसने अपने को गर्भवती भी बताया है। उसने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद ससुरलवालो द्वारा मारपीट किए जाने पर इसी थाने में आवेदन दिया गया था तो पुलिस द्वारा समझा बुझा कर घर में रखवाया गया।लेकिन कुछ माह बीतते ही ये दूसरी घटना घटित होने पर स्थानीय प्रशासन से करवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article