सारण: मशरक में बाइक सवार व्यवसायी से मारपीट कर 1लाख रूपए छीना।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक ।स्थानीय थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के पास मशरक-सहाजितपुर मार्ग पर रविवार को दोपहर आधा दर्जन युवक एक बाइक सवार व्यवसायी के साथ मारपीट कर एक लाख रुपए, सोने की चैन और अंगुठी छीन कर फरार हो गए।

 

घटना के बाद घायल व्यवसायी को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। घायल व्यवसायी मशरक थाना क्षेत्र के गंडामन धर्मासती गांव निवासी आनंद प्रसाद यादव का पुत्र मनोज कुमार है।इस मामले मे घायल व्यक्ति द्वारा थाना मे आवेदन दिया गया है।

- Sponsored Ads-

 

जिसमे पचखंडा गांव के अमीत राय,सुजीत राय,राहुल राय,प्रिंस उर्फ विट्टू और मनोज राय को नामजद किया गया है।पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।घटना के संदर्भ मे घायल व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह व्यवसाय के लिए गिट्टी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए घर से मशरक जा रहा था।तभी पचखंडा चौमुहानी के पास बाइक को रोका गया।और अचानक मारपीट करते हुए 1लाख रूपए गले से सोने की चैन और अंगुठी छीन लिया गया।आसपास के लोग आते तबतक सभी मौके से फरार हो गए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article