बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: हसनपुरा/सिसवन (सीवान) थाना क्षेत्र के पंचभिंडा नियाजी जिन बाबा के समीप मंगलवार को दिन के 12 बजे गेहूं के खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टुट कर गिरने से हुई अगलगी में 35 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।
आग बुझाने के लिए सैकड़ों की संख्या में दौड़ पड़े। आग की लपटे इतना तेज थी की कोई वहां टीक नहीं पा रहा था। सूचना पर रघुनाथपुर से पहुंची अग्निशमन का पानी खत्म हो गया। उसके बाद दूसरी अग्निशमन ने आग पर काबू पाया। वहीं सिसवन सीओ सतीश कुमार व स्थानीय एमएच नगर थाना के सअनि हरिशंकर राय घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
जिनका गेहूं का खेत जला है, उनमें
मंजस कुमार मांझी एक बीघा, घुरज मांझी 30 कट्ठा, अशोक मांझी 10 कट्ठा, अलाउद्दीन सांई एक बीघा, सत्यनारायण मांझी एक बीघा, सोनामती 12 कट्ठा, सुशीला देवी 10 कट्ठा, मेहदी हसन सांई 5 कट्ठा,सूरज मांझी दो बीघा, सुभाष प्रसाद 16 कट्ठा, दीपक कुमार साह 15 कट्ठा, सुरेंद्र साह 10 कट्ठा, रवींद्र यादव 17 कट्ठा, महमद इदरीस 12 कट्ठा, इमरान सांई 2 बीघा, बिगू सांई डेढ़ बीघा, रामस्वरूप यादव 17 कट्ठा, राजकिशोर यादव 1 बीघा, राहूल यादव 5 कट्ठा, राम अशीष साह 10 कट्ठा, लालबहादुर साह10 कट्ठा, राम ईश्वर साह 10 कट्ठा, संतोष यादव डेढ़ बीघा, हरिहर यादव 15 कट्ठा, राजू यादव 10 कट्ठा, सुरेश यादव 5 कट्ठा, राजेश यादव 3 बीघा, अमीत यादव 2 बीघा, बुचून सांई 10 कट्ठा, सीता देवी पति स्व ओमप्रकाश गोंड 10 कट्ठा, नूरशेद शेख 10 कट्ठा, नजमा खातून 15 कट्ठा, छोटेलाल मांझी सवा बीघा,हसमुद्दीन शेख डेढ़ बीघा, कमलेश प्रसाद 25 कट्ठा आदि शामिल है।
अगलगी की घटना के पश्चात जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर किसानों को उचित मुआबजा देने की मांग करते हुए हसनपुरा व सिसवन सहित अन्य प्रखंडों पर बड़े क्षमता वाले अग्निशमन उपलब्ध कराने की मांग की है।