समस्तीपुर: 9 साल की तबाही- बर्बादी के खिलाफ धरना- प्रदर्शन में महागठबंधन नेताओं ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क:  खानपुर 15 जून 2023 जाति आधारित जनगणना कराने,महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध,किसानों की आय दोगुनी करने,उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने,दलित-गरीबों की खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश पर रोक लगाने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रखण्ड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठ गये।

महागठबंधन दलों क्रमशः राजद, जदयू,कांग्रेस,भाकपा माले,भाकपा, माकपा के कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर,फेसटून लिये जुलूस निकाला। “9 साल जनता के तबाही-बर्बादी का कौन है जिम्मेवार-भाजपा के मोदी सरकार-बढ़ते महंगाई-बेरोजगारी पर रोक लगाओ-संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग बंद करो। उन्माद-उत्पात की राजनीति बंद करो आदि नारे लगाते हुए कार्यकर्ता ने प्रखण्ड मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

- Sponsored Ads-

प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये।धरना की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्य्क्ष रामनारायण सिंह,भाकपा माले के सत्यनारायण महतो,भाकपा के जगतनारायण प्रसाद,सीपीएम के प्रेमानंद सिंह,कांग्रेस के सुरेश कुमार महतो,राजद के मो इसाख ने संयुक्त रूप से किया।वही धरना को राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम,डॉक्टर शिव प्रकाश पण्डित,देवेंद्र झा,कामेश्वर पासवान,जदयू के जिला उपाध्यक्ष समद खां,बालेश्वर राय,गंगा प्रसाद झा,रविन्द्र कुमार राय,रमाशंकर राय, मो कलाम खां,बबलू यादव,समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।अंत में महागठबंधन दलों के नेताओं ने 7 सूत्री मांग पत्र अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर को सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article