*हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:तीर्थराज पुष्कर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में हिंदू भगवा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हनुमान भक्तों ने दो पहिया वाहनों पर सवार होकर जयश्री राम, जय हनुमान के उद्घोष के साथ भाग लिया।
यात्रा के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राठौड़ ने तीर्थ नगरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सनातन धर्मप्रेमियों द्वारा रामधाम तिराऐ से शनिवार की शाम को विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गई।
जो नया रंगजी मंदिर, सूर्य चौक, वराह घाट चौक, बद्री घाट, गऊ घाट, कपड़ा बाजार, ब्रह्म चौक, ब्रह्मा मंदिर, कपालेश्वर तिराया, मेला मैदान, अंबेडकर सर्किल, राजकीय अस्पताल, मारवाड़ बस स्टैंड, बांगड़ तिराया, हेलोज रोड़ होती हुई पुन: रामधाम तिराहे पहुंचने पर संपन्न हुई।यात्रा में काफी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल हुए तथा स्थानीय लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।यात्रा में संत धीरज राम जी महाराज नरेंद्रसिंह राठौड़ रामकरण मेघवाल,शुभम पाराशर ,भुवनेश्वर पाठक सहित काफी धर्म प्रेमी शामिल हुए।