समस्तीपुर: जिला सत्र न्यायाधीस के न्यायालय में पेसी के दौरान गेट न0 (1)के समीप विपक्षी मुदालह लोगो ने घेर कर बुरी तरह मार पीट कर किया जख्मी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

मधुटोल निवासी जख्मी महिला श्याम देवी ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर कराई प्राथमिकी दर्ज।

बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के मधुटोल निवासी लक्ष्मी महतो की पत्नी श्यामा देवी ने टाउन थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपने ही दमाद (1)नीतीश कुमार सहित (2)मुरारी कुमार (3)प्रदीप कुमार सभी पिता-अशर्फी महतो(4)अशर्फी महतो पिता-राम सुहाग महतो(5)मोहन कुमार(6)रौशन कुमार पिता-लक्ष्मण महतो सहित अन्य 8-10 व्यक्तियों सभी ग्राम।बछौली-थाना-खानपुर-जिला समस्तीपुर के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराई है।

- Sponsored Ads-

उन्होंने आरोप लगाई है कि में अपनी पुत्री चंदा कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उपहार स्वरूप समान देकर 6 माह पूर्व में ग्राम बछौली निवासी अशर्फी महतो के पुत्र नीतीश कुमार महतो के साथ सम्पन हुआ था।शादी के बाद मेरी पुत्री अपने ससुराल गई तो कुछ दिन बीतने के दौरान मेरे दमाद सहित घर वालो ने दहेज की मांग करने लगे।में दहेज देने से इनकार किया तो मेरी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

 

हम लोग कई बार बछौली जा कर समाजिक पंचायती भी करवाये लेकिन मेरे दमाद व घर के लोग नही माना तो में हार ठाक कर अपने दमाद सहित घर वालो के विरूद्व केस कर दिये।जिसमें जिला सत्र न्यायाधीस के यहाँ उपस्थित होने जा रहे थे।उसी क्रम में मेरे दमाद नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियो के साथ न्यायालय के(1)न0 गेट पर हम लोगो को घेर कर गाली गलौज करते हुये मार पीट जख्मी कर दिया।में जख्मी हालत में सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज चल रहा है।मार पीट की घटना को न्यायालय में आये बहुत से लोग देखे है।तथा बीच बचाव किये।वही घटना के बारे में पूछने पर जख्मी श्यामा देवी ने मार पीट व गाली गलौज करने की सारी घटना की बात बताई।

 

उन्होंने यह भी बताई की मेरे दमाद सहित उनके घर वालो ने बार बार धमकी देता है कि में तुम्हारे बेटी को नही रखेंगे।तुम जो केस किया है वो उठालो नही तो जान से मार कर फेंक दूँगा।मुझे शंका है कि मेरे परिवार अपराधियो के द्वारा घर एंव राह चलते फिरते कभी भी घटना अंजाम दे सकता है।फिल हाल जख्मी श्याम देवी के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज होने की कोई प्रसासनिक सूचना नही मिला सका है।समाचार प्रेषण तक।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article