समस्तीपुर: वारिसनगर प्रखंड के बसंतपुर रमणी पंचायत अंतर्गत भाकपा (माले) का चर्चित नेता कॉमरेड बासो पासवान का आकाशमिक निधन से पुरे प्रखंड में शोक की लहर—जीवछ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव  समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर प्रखंड के बसंतपुर रमणी पंचायत के अंतर्गत भाकपा (माले) के चर्चित नेता कॉ०बासो पासवान उर्म 68 वर्ष की असमायिक निधन 26 सितम्बर को हो गया।

 

जिसे भाकपा (माले)पंचायत कमिटी की ओर से पंचायत सचिव रामसेवक साह की अध्यक्षता में एवं भाकपा (माले) नेता जीवछ पासवान,उपेन्द्र राय,संजित पासवान,चन्देश्वर यादव,उमेश सहनी, टुनटुन राम,तेतर सहनी,रामपुकार राम,अविनाश साह,अनिल महतो, राजकिशोर सहनी,अशोक पासवान, अरुलहिया देवी,आदि नेताओं ने शामिल होकर कॉमरेड बासो पासवान के पार्थिक शरीर पर फुल माला चढाकर लाल कपडा़ व भाकपा माले का झंडा देकर सलामी दी गयी और दो मीनट का मौन रख पुष्पांजलि देकर शोक सभा की गयी।

- Sponsored Ads-

 

और गगनभेदी नारा कॉ० बासो पासवान को लाल सलाम कॉ० बासो पासवान अमर रहे कॉ० बासो पासवान के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें।वही जीवछ पासवान ने कहा की कॉमरेड बासो पासवान भाकपा (माले) के जुझारु कर्मठ,संघर्षशील सच्चे सिपाही के रुप में पार्टी कार्यक्रम व आंदोलन में भाग लेते रहे।उनके निधन से भाकपा (माले) पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई।जो भरपाई नही की जा सकती है।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article