खानपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में दूसरे चरण जाति आधारित गणना 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक कार्य शुभारंभ के लिये प्रशिक्षण हुई आयोजित।
कोई परिवार छूटे नहीं और किसी का दोहरी प्रविष्टि नहीं हो — चार्ज अधिकारी बीडीओ।
जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण आयोजित।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर बिहार में दूसरे चरण जाति आधारित गणना का शुभारंभ 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष में आज प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का विधिवत उद्घघाटन चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार झा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रगणक को संबोधित करते हुए चार्ज पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि द्वितीय चरण की गणना काफी शुक्ष्मता के साथ करनी है।इसमें 17 बिंदु वाला प्रपत्र भरने के साथ साथ मोबाइल ऐप पर भी डेटा प्रविष्टि करनी है।अतः सभी प्रगणक ध्यान से इस कार्य को संपादित करेंगे।इसके लिए यह ध्यान रखना आवश्यक है कि कोई भी परिवार छूटे नहीं और
किसी का दोहरी प्रविष्टि नहीं हो।
बता दें कि यह प्रशिक्षण 40- 40 प्रगणकों का बैच बना कर दिया जा रहा है।जो अगले माह 8अप्रैल 2023 तक चलेगा।
मौके पर फील्ड ट्रेनर महेश प्रसाद यादव,शिक्षक लाल बाबू,राजीव कुमार झा,शैलेंद्र झा,उमेश दास,रुदल कुमार,रामप्रवेश राय,दिलीप कुमार राम सहित दर्जनों पर्यवेक्षक और प्रगणक मौजूद थे।