अपराधियो ने पिस्टल का भय दिखा कर करीब चार लाख रुपए नगद व जेवरात लूट कर हुआ फरार।
खानपुर थाना के नाक के नीचे अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम,पुलिस खाक छानने में जुटी।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित थाना जाने वाली मुख्य पथ मस्जिद के समीप अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।जहां दोपहर समय करीब डेढ़ बजे चार चक्का वाहन से चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने खानपुर थाना से महज पौन किलो मीटर दूरी पर थाना जाने वाली मुख्य पथ स्थित मस्जिद के समीप मोहम्मद रईस उर्फ टुनटुन के घर में घुस कर पत्नी व बेटे के ऊपर पिस्टल तान दिया।डर के मारे बच्चा बाउंड्री फांद कर भाग गया।
वही उसकी माँ अकेली पर गई जिसके बाद अपराधियों ने गोदरेज की चाबी मांग कर गोदरेज में रखे करीब चार लाख रुपए व जेवरात निकाल कर फरार हो गया।घटना के संबंध में मोहम्मद समीर आलम ने बताया कि ब्लैक चार चक्का वाहन से दिन दहाड़े चार की संख्या में अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।इस माहौल में लोगों को जीना दुश्वार हो गया है।उन्होंने कहा कि चार की संख्या में अपराधीयो ब्लैक कलर के इर्टिका कार से आता है और क्राइम करके चला जाता है। इस तरह की घटना प्रशासन की नाकामयाबी का नतीजा है।जिसमें लोग भैययुक्त जीवन जीने को मजबूर हैं।लोगो ने अपने घर में भी सुरक्षित नही है।
इस घटना की निंदा करते हुए स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह के कहा कि यह खानपुर पुलिस की नाकामी है।अपराधियो को खानपुर पुलिस से खौफ समाप्त हो गया है। जिस के कारण लूट,हत्या,चोरी जैसी घटना हो रही है।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से घटना की उच्च स्तरीय जाँच की मांग किया है।साथ ही खानपुर के आमजनों की सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था करने को कहा है।वही उपस्थित सीपीआईएम के नेता प्रेमानंद सिंह ने कहा कि खानपुर में पहली बार इस तरह की घटना घटी है ।
जहां निधरक बेखौफ अपराधीयो दिन दहाड़े घर में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।उन्होंने कहा कि थाना से महज पौन किलो मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया जाना पुलिस महकमें में कई सवाल खड़ा कर रहा है।उन्होंने कहा इस तरह की घटना से थाना क्षेत्र के संपूर्ण व्यवसाय एवं व्यापारी लोग दहसत में व्यापार करने को मजबूर हैं।लोगों को प्रशासन से पूर्ण रूपेन से भरोसा उठ गया है। लोग दशक में अपने व्यवसाय करने को मजबूर हैं।जब अपराधीयो ने घर में घुसकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है तो फिर प्रतिष्ठानों में देना बड़ी बात नहीं रह गई है।
उन्होंने 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर जनता को सुपुर्द करने की बात कहा है।उधर घटना की सूचना मिलने के पर खानपुर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।वही उन्होंने अपराधियो की पहचान के लिये आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा कि मदद से खाक छानने में लगे हुये है।ताकि अपराधियो की पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके।