सारण: केवि पटना संभाग बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में मशरक के वि बना उपविजेता।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग द्वारा आयोजित सम्भागीय अंडर 14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय मशरक के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला खेलते हुए उपविजेता बनी ।

 

उपविजेता मशरक केंद्रीय विद्यालय के छात्राओं का दल रजत पदक एवम उपविजेता ट्रॉफी के साथ सोमवार को मशरक पहुंचा। टीम में आकांक्षा राज, अमृता गोंड, अश्विनी कुमारी, ज्योतिका गौतम, मनीषा कुमारी, मुदिता रॉय, निधि कुमारी, रीतिका कुमारी, साक्षी कुमारी, सलोनी सिन्हा, श्रेया कुमारी, सिमरन कुमारी, और सोनल कुमारी को विद्यालय की प्राचार्या रंजना झा ने सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों , प्रशिक्षक एवम विद्यालय शिक्षको को बधाई दी। मौके विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता, शिक्षिका अंकिता कुमारी , प्रशिक्षक रितेश कुमार सिंह सहित अन्य थे। पहली बार फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राएं एवम उनके परिजन पदक एवम सम्मान पाकर काफी खुश हुए।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article