भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव।शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की गणतंत्र दिवस का आयोजन उल्लासपूर्ण, उत्साहपूर्ण वातावरण में किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत पारंपरिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना विषयक झांकियो का प्रदर्शन प्रस्तावित है।झांकी प्रदर्शन के सुचारु क्रियान्वयन हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया है।कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग एवम अन्य निर्धारित कार्यों के सम्यक क्रियान्वयन एवं नगर निगम को सफाई व्यवस्था के सुचारु क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला कल्याण पदाधिकारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन हेतु महादलित टोलो की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।अन्य विभागों को निर्धारित कार्यों के सम्यक,सुचारु क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।