भागलपुर: क्विज प्रतियोगीता में बालक वर्ग में शहाबुद्दीन बालिका वर्ग में आरती रही अव्वल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर::श्री किसान पुस्तकालय अकबरनगर द्वारा अष्टम,नवम,दशम एव प्रतियोगी के बच्चों के लिए आयोजित लिखित प्रतियोगीता परीक्षा में बालक वर्ग में शहाबुद्दीन बालिका वर्ग में आरती अव्वल रही। प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल हुए बच्चों को संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

 

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अकबरनगर के अध्यक्ष के प्रतिनिधि पति अंजीत कुमार एवं उप मुख्य पार्षद अनिल कुमार रहे। प्रतियोगी परीक्षा के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सहाबुद्दीन आलम, द्वितीय स्थान शशि कुमार, तृतीय स्थान राजा कुमार ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में आरती कुमारी ने प्रथम स्थान,द्वतीय स्थान चांदनी कुमारी, तृतीय स्थान अलका याग्निक ने प्राप्त किया। दसम वर्ग के लिए आयोजित परीक्षा में प्रथम स्थान रूपेश कुमार, द्वितीय स्थान सचिन कुमार एवं तृतीय स्थान मणिकांत कुमार ने प्राप्त किया। नवंम वर्ग के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान आर्यन व द्वितीय स्थान आरुषि वैभव, तृतीय स्थान वैभव ने प्राप्त किया है।

- Sponsored Ads-

 

अष्टम के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान मो साहिल अंसारी, द्वितीय स्थान स्नेहा राज एवं तृतीय स्थान अब्दुल्ला खान ने प्राप्त किया।इस मौके पर अतिथि के रूप में प्रेमशंकर, अनिल,मुकेश,अजीत,भगवान यादव,अशोक साह,दिलीप कुमार, कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक,कुणाल,मुकेश, सुशांत, अभिषेक आदि ने अहम भूमिका निभाया।

फ़ोटो::बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त आरती कुमारी को पुरस्कृत करते अतिथि

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article