सारण: सातवा लीग मैच में सगड्डी की टीम ने दहियावा को सात विवेक से किया पराजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  तरैया प्रखंड के वाईडीबीएस कॉलेज के खेल मैदान में सारण जिला क्रिकेट ट्रायल मैच का सातवां लीग मैच शुक्रवार को तरैया में खेला गया।लीग मैच दहियावा क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम सम्राट क्रिकेट क्लब सगड्डी के बीच खेला गया।

 

लीग मैच का उद्घाटन टीभीएस एजेंसी के संचालक पवन कुमार सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।टॉस जीतकर दहियावा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.4 गेंद में 48 रन बनाकर आल आउट हो गई।वही जबावी पारी खेलते हुए सगड्डी की टीम ने मात्र 4.2 गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

- Sponsored Ads-

 

सगड्डी की टीम ने सातवां लीग में सात विकेट से जीत लिया।मैन ऑफ द मैच सगड्डी टीम के नीलेश को युवराज क्रिकेट क्लब तरैया के अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने प्रदान किया।आयोजन ने बताया कि शनिवार को रिविलगंज बनाम छपरा के बीच आठवां लीग मैच इसी मैदान खेला जाएगा।मौके पर अंपायर अभिषेक कश्यप, सचिन कुमार सिंह,शेर सिंह, लालू अंसारी,अंकित सिंह,सनी सिंह,अनमोल राज,धीरज समेत जिलास्तरीय लीग मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article