*प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री अजमेर पहुँचे
* जगह जगह से भाजपा कार्यकर्ता पहुँचे
* राजस्थान में भाजपा 25 की 25 सीटें जीतेगी – दीया कुमारी
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर /(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव कार्यालय का गुरुवार को पूजा-अर्चना के साथ गुरुवार को विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा अजमेर पहुंचे और पूजा अर्चना में भाग लिया।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भागीरथ चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए वहां मौजूद भाजपा नेताओं और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी चौधरी को वोट देने की अपली की।
इस अवसर पर दीया कुमारी ने भागीरथ चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चौधरी इस बार फिर से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा 25 की 25 सीटें जीतेगी। अजमेर से मौजूदा सांसद भागीरथ इस बार पिछली बार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से मोदी सरकार देश में अच्छा कार्य कर रही है। इस बार भी डबल इंजन की सरकार बनेगी। मोदी सरकार 400 पर करेंगी। मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता ने सराहा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज
कार्यक्रम में प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक वीरेंद्र कानावत, अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में पुष्कर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश पाराशर, मधुसूदन भाऊँ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।