होटल पुष्कर सरोवर के जिर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

होटल पुष्कर सरोवर के जिर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  होटल पुष्कर सरोवर के जिर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण *

- Sponsored Ads-

*पुष्कर के विकास में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थ गुरू पुष्कर में शनिवार को राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधीन संचालित होटल सरोवर के जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुष्कर के विकास के लिए हमेशा तत्पर है साथ ही विकास के लिए समर्पित भी है। पुष्कर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी है ।.
राठौड़ ने कहा कि आरटीडीसी पहले घाटे में चल रही थी लेकिन अब मुनाफे है ।राजस्थान की सभी आरटीडीसी होटलों का जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है ।सभी होटल को हैरिटेज लुक दिया जा रहा है और धीरे-धीरे आरटीडीसी के होटल के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ा है ।

 

राठौड़ ने फीता काटकर होटल के जीर्णोद्वार के कार्य का लोकार्पण किया । इससे पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड सहित अन्य सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।लोकार्पण कार्यक्रम में उनके साथ पुष्कर के पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ,पार्षद नोरत गुर्जर ,कुंदन सिंह , पुष्कर तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी, ईओ बनवारी लाल मीणा, सीआई राकेश यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article