बिहार न्यूज़ लाइव*भागलपुर, डेस्क: बिहार न्यूज लाइव, राजीव रंजन। शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर प्रखंड जगदीशपुर अंतर्गत पंचायत- बलुआचक पुरैनी,ग्राम-जमगांव,वार्ड संख्या-04 प्रगणक खंड-001 में प्रगणक शिवशंकर ठाकुर,पर्यवेक्षक उपेंद्र दास के द्वारा परिवार के मुखिया भरत भूषण मोदी से प्राप्त किए जा रहे आंकड़ों के संकलन कार्य का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे राज्य में कल्याण की योजनाओं को एक नया आयाम मिलेगा। अतएव गुणवता पूर्ण आंकड़ों के संकलन के निमित्त अपने उत्तरदायित्व को पूरी लगन और सत्यनिष्ठा से निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने की जरूरत है।वही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रतिदिन एक से अधिक प्रगणक खंडों की नियमित निरीक्षण के साथ-साथ दैनिक प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से बिहार जाति आधारित गणना के दौरान प्राप्त किए जा रहे आंकड़ों की महता को रेखांकित करते हुए निःसंकोच सही- सही जानकारी प्रगणक को देने की अपील की गई।उन्होंने ग्रामीणों से अन्य समस्या पर भी विचार विमर्श किया गया तथा कतिपय बिंदुओं पर समाधान हेतु ऑन स्पॉट प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया।इस मौके पर मुखिया मुकेश मंडल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी,संतोष कुमार सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपस्थित थे।