- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर: अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में अश्वों के अधिक संख्या में आने की संभावना है। मेला शुरू होने के साथ ही अश्वों की संख्या की ज़्यादा आवक बताई गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्व राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों से व्यापारी अच्छी नस्ल व कद-काठी के घोड़े-घोडिय़ां लेकर पुष्कर पहुंच आ रहे है।
- Sponsored Ads-
अश्व पालकों में संतों महंतों के अलावा कई पशुपालकों के टेंट लग गऐ है। रेगिस्तान के धोरों पर एक ओर ऊंटों के काफिलें नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर अश्वों के अस्तबल सज रहे है। मेला अधिकारी डा० घीया के अनुसार अब तक मेले में आये पशुओं के आँकड़ों में 462 ऊंट तथा 689 अश्व वंश आए है तथा इनकी आवक अभी बनी हुई है।
- Sponsored Ads-