मुंगेर:मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या के समान।उक्त बाते नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर के जिलाध्यक्ष ललन राज ने बीते दिन मुंगेर मे जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार द्वारा कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों के साथ किए गए अभद्रता के संबंध मे प्रेस बयान जारी कर कही।
साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरह शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर सवाल पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भङक कर मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता की वह दुर्भाग्यपूर्ण है।मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज़ दबाने के बराबर है।
मीडिया के सवाल कभी खुश तो कभी नाराज भी कर सकती हैं।पर इसका मतलब यह नहीं कि मीडिया कर्मियों की आवाज को दबाया जाए।राज्य सरकार ऐसै बेलगाम पदाधिकारी पर अविलंब अंकुश लगाए अन्यथा संगठन चरण-वध आंदोलन कर मुंहतोड़ जवाब देने को वाधय होगी।वही जिलाध्यक्ष ने पीड़ित मीडिया कर्मियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं न्याय का भरोसा दिलाया।