समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के स्वतंत्र किसान मजदूर सेवा संघ ने संस्था को मजबूती के लेकर बैठक अयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर आभी पंचायत के समना ग्राम स्थित महादेव मंदिर के प्रांगण में स्वतंत्र किसान मजदूर सेवा संस्थान के अध्यक्ष सह संरक्ष्क किसान गौरी शंकर मिश्रा के अध्यक्षता में किसानों की वार्षिक आम सभा की तैयारी को लेकर बैठक की जानी।सत्र 2023-24 वार्षिक आम सभा की तैयारियों के बारे में किसान गौरी शंकर मिश्रा के द्वारा विस्तार रूप से चर्चा के माध्यम से बताया जाएगा।

 

संघ के संरक्षक ने कहा कि वार्षिक आम सभा की तैयारी के दौरान अपने अपने पंचायत में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाना है।वार्षिक आम सभा की सफलता के लिए खानपुर प्रखंड के सभी पंचायतों से किसानों को बैठक में भाग लेना आवश्यक है।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में पूरे साल भर की क्रियाकलाप की एक थीम तैयार होगी जिसमे क्या कार्य करना है सभी किसान बंधुओं को उसी थीम पर पूरे साल कार्य करना होगा।जिसमें पार्टी की मजबूती प्रदान होगी और किसानों की समस्याओं को भी हल करने में कोई परेशानी नहीं होगी।बैठक अध्यक्षता किसान गौरी शंकर मिश्रा करेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article