भागलपुर: ग्रामीण बैंक ने चौपाल लगा दी जानकारी…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन पंचायत में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने सोमवार को रात्रि चौपाल लगाकर उपभोक्ताओं सहित किसानों को बैंक से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया। लगाए गए रात्रि चौपाल में बताया गया कि रात्रि चौपाल लगाने का मुख्य उद्देश्य ऋण वितरण से संबंधित विस्तृत रूप से उपभोक्ताओं सहित किसानों को जानकारी देना है।

 

जिसमे पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी के तहत ऋण, ऋण वसूली,ऋण में विशेष छूट के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी विस्तृत रूप से चौपाल में मौजूद उपभोक्ता एवं किसानों को दिया गया। साथ ही बताया गया कि विभिन्न वर्ग के ग्राहकों के लिए कई अलग-अलग योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।

- Sponsored Ads-

 

इन योजनाओं के तहत ग्रामीणों को जोड़ने की योजना भी है।साथ ही जनसंपर्क के जरिए रात्रि चौपाल में बैठक कर ग्रामीणों को आज के बैंकिंग परिदृश्य की जानकारी देना भी एक उद्देश्य है। इस दौरान बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत, शाखा प्रबंधक तिलकपुर मनीष कुमार, शाखा प्रबंधक अब्जुगंज ओंकारनाथ भारती, शाखा प्रबंधक अकबरनगर राजन कुमार, रिकवरी अधिकारी पंकज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ओम दत्त चौधरी, उप मुखिया प्रभाकर कुमार सिंह सहित कई उपभोक्ता एवं किसान मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article