बिहार न्यूज़ लाइव केसठ डेस्क: । जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पंचायतों के विकास के लिए अब महिलाओं एवं बच्चों के माध्यम से योजनाओं को लिया जायेगा।
इसके तहत विकास योजना जीपीडीपी में योजनाओं के निर्माण में महिलाओं एवं बच्चों की विशेष भूमिका होती है। इसके तहत केसठ पंचायत सरकार भवन के परिसर में शुक्रवार को महिला सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव अभय कुमार ने किया।वही संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय बारी ने किया। इस दौरान महिलाओं को विभिन्न सुविधाओं एवं समस्याओं को दूर करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।
महिलाओं ने क्षेत्र में विकास के लिए खुलकर अपना विचार को रखा।इस दौरान स्वच्छता, शौचालय, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं को लेकर अपनी बात रखी।वहीं पंचायत सचिव ने सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं समस्याओं को दूर करने को लेकर आश्वासन भी दिया। मौके पर लेखा पाल मंतोष कुमार के अलावे अंशु कुमारी,ममता देवी, आशिश्मरी देवी सहित दर्जनों महिलाए उपस्थित रही।