- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा।बीते दिन सतुआरा में तारी बेचने व पीने के दौरान हुई चाकू बाजी में घायल तारी विक्रेता वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत.
उक्त मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गाव निवासी स्व बिफन चौधरी का 60 वर्षीय पुत्र जगरनाथ चौधरी बताया जाता है.वही शुक्रवार के शाम शव घर पहुचते ही गाँवो में शोक की लहर दौड़ गई.शव देख पुत्र विनोद चौधरी पुत्री पूजा देवी आणि देवी मंजू देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-