सारण: इनरव्हील क्लब छपरा ने मेथवलिया चौक पर किया ब्रांडिंग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

मार्क सूचक बोर्ड राहगीरों के लिए अत्यावश्यक- गायत्री आर्यानी

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा की अध्यक्ष अनीमा सिंह तथा सचिव अनुराधा सिन्हा की अध्यक्षता में मेथवलिया चौराहे के पास क्लब का ब्रांडिंग कराया।जिसका उद्घाटन क्लब के पीडीसी गायत्री आर्यानी ने फीता काटकर की।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब जो महिलाओं के द्वारा चलाया जाता है समाज के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका तय करता है तथा हर किसी को मदद के लिए आगे रहता है। इसी सिलसिले में आज यात्रियों के लिए जो रास्ता भटक कर गलत दिशा में चले जाते हैं।उनके मार्गदर्शन के लिए एक ब्रांडिंग बोर्ड लगाया गया। जिससे यात्री अपना रास्ता पढ़कर सहूलियत के साथ जा सकते हैं।

 

इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि आज का पल हम लोगों के लिए खुशी की है की यातायात नियमों के तहत लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए मार्गदर्शन बोर्ड लगाया गया जबकि सचिव अनुराधा सिन्हा ने कहा कि इस तरह के गतिविधि से समाज में इनरव्हील का एक अच्छा संदेश जाएगा तथा यात्रियों के लिए भी सुविधा होगा जिससे यात्री अपने गंतव्य को प्राप्त होंगे इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्यों में रानी सिन्हा, किरण सहाय सहित कई अन्य सदस्य सम्मिलित थी ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article