सारण: इनरव्हील सारण की नई अध्यक्ष तनु जायसवाल व सचिव अंजू फैशन ने किया पदभार ग्रहण….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   छपरा सिटी l महिलाओं की अंतराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील सारण ने 2023 -24 नई सत्र की शुरुआत होटल अशोका ग्रैंड में इंस्टॉलेशन डे के साथ किया । पूर्व अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने नई अध्यक्ष तनुजा जायसवाल को कॉलर पहनावा के साथ ही सचिव के पद पर अंजू फैशन ने पदभार ग्रहण किया । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने स्वागत करते हुए अपने सत्र में किये गए कार्यो को बताया तथा डिस्ट्रिक्ट के तरफ से मिले पुरस्कारों की जानकारी दी ।

 

मुख्य अतिथि पीडीसी गायत्री आर्याणि ने क्लब की नई अध्यक्ष तनुजा जायसवाल और उपस्थित लोगों के बीच क्लब के बारे में सभी को बताया और अध्यक्ष तनुजा जायसवाल को सही तरीके से कार्य करने और आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया। अध्यक्ष तनुजा जायसवाल ने सभी मीडिया ,और अतिथियों को पौधा एवं अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया l

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने अपने नए सत्र के सभी सहयोगियों का परिचय दिया l जिसमें अध्यक्ष तनुजा जयसवाल उपाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सेक्रेटरी अंजू फैशन ,कोषाध्यक्ष अंकिता जायसवाल,आईएसओ कामिनी जायसवाल एवं एडिटर रूपा गुप्ता को उनका पदभार सौंपा। सत्र के शुरुआत में ही अध्यक्ष तनुजा जायसवाल ने 4 और नई मेंबर को अपने क्लब में जोड़ा जिसमें ज्योति गुप्ता ,अर्चना भास्कर ,रूपाली मित्रा और चांदनी प्रकाश शामिल हुई । अध्यक्ष तनुजा जयसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए लक्ष्य के बारे में सभी को बताया और इससे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का विश्वास दिलाया।इस अवसर पर इनर व्हील छपरा ,रोटरी सारण के अध्यक्ष एवं सचिव ने तनु जायसवाल को पौधा देकर उन्हें शुभकामनाए दी ।

 

इस अवसर पर अनन्या जायसवाल ने स्वागत डांस प्रस्तुत किया । मंच का संचालन स्मिता सोनी ने किया, कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष अनु जायसवाल तथा पूर्व अध्यक्ष अनिता राज मौजूद थी ।इसकी जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी रूपा राज ने दी ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article