वाराणसी-छपरा रेल खण्ड को आधार बनाकर सघन टिकट चेकिंग अभियान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: वाराणसी 02 अगस्त,2024; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान द्वारा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विष्णु चन्द मीणा , बेलाल अहमद एवं चल टिकट निरीक्षको की टीम के साथ आज 02 अगस्त,2024 को वाराणसी मंडल के वाराणसी-छपरा रेल खण्ड को आधार बनाकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इस दौरान वाराणसी –छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस,ताप्तिगंगा एक्सप्रेस,स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लिक्ष्वी एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस आदि गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान द्वारा इन गाड़ियों में यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया साथ ही साथ अवैध वेंडर्स को भी पकड़कर नियमपूर्वक कार्यवाही भी की गई ।

- Sponsored Ads-

इस टिकट जांच अभियान टीम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के साथ 17 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल केजवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले-178 एवं अनियमित टिकट पर बयालीस हजार एक सौ पचास रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया ।
उक्त सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article