मधेपुरा मुरलीगंज में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बीएनएमयू के कुलपति ने किया शुभारंभ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

 

अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बीएनएमयू के कुलपति ने किया शुभारंभ। दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्थित कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता महिला पुरुष का आयोजन किया गया। जहां आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी एस झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं पिता काटकर किया गया।

- Sponsored Ads-

 

 

इस दौरान कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय पहुंचे कुलपति का प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर कुलपति का स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं क्रीड़ा मैदान में फीता काटकर दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।

इस दौरान कुलपति महोदय के द्वारा सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय किया गया।

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है अनुशासन के लिए खेल बेहद ही जरूरी है क्योंकि खेल के बिना आप अनुशासित नहीं हो सकते हैं ।

इसके साथ ही उन्होंने बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराने एवं खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि इसमें विश्वविद्यालय की ओर से जो भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी महाविद्यालय को जरूर किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

Share This Article