जाम में एंबुलेंस सहित छोटी बड़ी गाड़ियां रही फसी
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच अस्सी पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर सड़क के एक तरफ से गड्ढा खोदकर मिट्टी हटाया जा रहा है। जिस वजह से शुक्रवार को खेरैहिया से लेकर अकबरनगर तक जाम की समस्या बनी रही। सड़क पर कार्य करने को लेकर वाहन चालकों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार रूक रुक कर लगती रही। जाम की वजह से आने जाने वाले यात्री हलकान रहे। उमस भरी गर्मी में बच्चे परेशान दिखे।जाम की वजह से एम्बुलेंस भी फांसी रही। यात्रियों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य एजेंसी द्वारा जैसे तैसे किया जा रहा है। जिस वजह से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक प्लान बनाकर सड़क के एक छोर से करें तो दूसरी छोड़ से वाहन को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। लेकिन निर्माण कार्य के एजेंसी द्वारा जैसे तैसे सड़क पर गड्ढा खोदने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में सड़क पर घंटो धूप में रुके रहना पड़ रहा है।
दो पहिया वाहनों के जैसे तैसे निकलने से समस्या हो जाती है जटिल
सड़क चौड़ीकरण के कार्य को लेकर सड़क पर कार्य किया जा रहा है। जिस वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।रुक-रुक कर जाम की समस्या बनती है। सड़क के एक छोर से एक-एक कर बड़ी मशक्कत के बाद वाहन की आवाजाही होती है। लेकिन दो पहिया वाहन चालक आगे निकलने की होड़ में जैसे-तैसे वाहन लेकर घुस जाने की वजह से जाम की समस्या जटिल बन जा रही है। सड़क पर बने सैकड़ो गड्ढे भी वाहन चालक एवं राहगीरों के लिए सर दर्द बनी हुई है।
जाम से निकलने की होड़ में सड़क किनारे गड्ढे में फस गई एंबुलेंस
सड़क चौड़ीकरण का कार्य एजेंसी द्वारा शुक्रवार को खेरैहिया हाई स्कूल के समीप किया जा रहा हैं। पुराने सड़क को गड्ढा खोदकर हटाया जा रहा हैं। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगती हैं। वही भागलपुर की ओर पेशेंट को लेकर जा रही एक एंबुलेंस जल्दी आगे निकलने की होड़ में सड़क के दाहिने छोड़ से निकलने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सड़क निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में एंबुलेंस का अगला चक्का फ़स गया। जिस वजह से एंबुलेंस के चालक सहित रोगी के परिजन परेशान दिखे। एंबुलेंस के चालक उतरकर मिट्टी हटाकर एंबुलेंस को निकालने का प्रयास कर रहा था। लेकिन चक्का पूरी तरह धस जाने की वजह से काफी परेशानी के बाद एंबुलेंस गड्ढे से निकल पाया। जिसके बाद एम्बुलेंस गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुआ।