पटना/ सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चेप्टर बिहार, नालंदा खुला विश्वविद्यालय एवं मानवाधिकार टुडे के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन 04-05 जनवरी 2026 को नालंदा में आयोजित होगा।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम, इंडिया चेप्टर बिहार के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार के वर्तमान राज्यपाल एवं पूर्व राज्यपाल सिक्किम माननीय श्री गंगा प्रसाद होंगे।
इसमें मॉरिसश के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री हरीश बुद्धू जी की धर्मपत्नी अंतराष्ट्रीय संस्कृति संवाहिका डॉ सरिता बुद्धू, नेपाल से सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू लामा, बंगलादेश से सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अंतराष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रहमान एवं थाईलैंड के प्रतिनिधि डॉ पी सी चंद्रा सहित विदेशों के लगभग तीन दर्जन मेहमान सहित आध दर्जन पद्मश्री से सम्मानित व्यक्तित/पत्रकार / साहित्यकार/शोध छात्र शामिल होंगे। इसके आलावा देश की मशहुर न्यूज़ एंकर चित्रा त्रिपाठी एवं देश के कई राज्यों के प्रतिनिधि मिलाकर लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे की उम्मीद है।
सम्मेलन के प्रथम दिन 04 जनवरी को कई सत्रों में मातृभाषा पर आधारित सत्र होगा, खुला सत्र में पत्रकार या साहित्यकार/कवि अपनी अपनी मातृभाषा में कविता या विचार रख सकेंगे। संध्या में लोक गीतों एवं नृत्यों पर आधारित संस्कृति कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 05 जनवरी को नालंदा विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक खंडहरों और उनके वैभव के महत्व को दिखाया, बताया और भ्रमण कराया जायेगा।
