समस्तीपुर: नशीली दवाओं के दुरुपयोग ओर अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया गया…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

उपकारा समेत विभिन्न विद्यालयों में

नशीली दवाओं के दुरुपयोग ओर अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया गया 

- Sponsored Ads-

■ विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से उपकारा दलसिंहसराय समेत विभिन्न स्कूलों में की गई कार्यक्रम आयोजित

 बिहार न्यूज लाईव / पुष्पांजली सिंह संतोष , 
समस्तीपुर डेस्क:   । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय के सौजन्य से सोमवार को उपकारा, दलसिंहसराय एवं दलसिंहसराय अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों में  नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया गया ।

 

उपकारा, दलसिंहसराय में पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने नशीली दवाओं के नियमित सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे विस्तारपूर्वक कैदियों, जेल पदाधिकारियों, कर्मियों इत्यादि को बताया । नशीली दवाओं के अवैध तस्करी के रोकथाम हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा किया । उन्होंने  अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जेल के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा कैदियों को यह शपथ दिलाया कि वे कभी नशीली दवाओं का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों / परिचितों को नशीली दवाओं का सेवन नहीं करने हेतु जागरूक करेंगे ।

इस अवसर पर पारा विधिक स्वयं सेवक धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे । वहीं दूसरी ओर अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों  यथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय , बम्बइया हरलाल, दलसिंहसराय उत्क्रमित मध्य विधायक, सूरजपुर, उजियारपुर, प्राथमिक विद्यालय, कोईरी टोल , गढ़सिसई, ब्रह्मस्थान, बंगराहा, धनीराम पासवान टोल, काँचा, लोहारटोल, गढ़सिसई, मुसहरी गाछी टोल, साहिट, पतैली, मकतब, काँचा, ब्रह्मस्थान, बंगराहा , विधि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, उजियारपुर इत्यादि में भी उक्त अंतराष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया ।

 

जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र / छात्राओं ने नशीली दवाओं के सेवन नहीं करने की शपथ लिया । नशीली दवाओं के नियमित सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव तथा नशीली दवाओं के अवैध तस्करी पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शिक्षकगण चंद्रशेखर झा, रवींद्र कुमार चौधरी, प्रिय रंजन इत्यादि ने उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु अपना भरपूर सहयोग किया ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article