सारण: स्लम बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा का हुआ समापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं महिला हेल्पलाइन छपरा सारण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा 22 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 के अंतर्गत फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र उत्तरी दहियावां टोला स्लम बस्ती छपरा में नशा मुक्ति एवं लैंगिक हिंसा वह सामाजिक उत्पीड़न विषय पर बस्ती के महिलाओं के साथ टाउन थाना तथा महिला हेल्पलाइन छपरा सारण के साथ संवाद आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा का समापन किया गया

 

जिसमे मोहल्ला के महिलाओं ने अपने घर परिवार के पुरुषो के द्वारा शराब पीकर घर परिवार में मारपीट करते है विषय से अवगत कराया जिसके कारण घर परिवार में हिंसक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है । उपयुक्त समस्याओं पर नगर थाना के एसआई अनु सिंह ने कहा कि आप लोग पुलिस का मदद करे और जो लोग नशा करके घर परिवार में झगड़ा झंझट करते है उसकी खबर हमे दे , ताकि इस पर रोक लगाई जा सके।

- Sponsored Ads-

 

वही महिला हेल्प लाइन छपरा के परियोजना प्रबंधक मधुबाला जी ने कहा की आप सभी जागरूक नारी बने तभी सशक्त समाज बनेगा, वही फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि आप के इस संघर्ष में हम सब आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है हमारा उद्देश्य शिक्षित ,सशक्त और सभ्य समाज बनाना है इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने एकजुटता दिखाई। उक्त अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया लाडली विंग के संयोजिका रचना पर्वत ने महिलाओं को शपथ ग्रहण करवाया। वहीं टीम के जिला संयोजक मकेशर पंडित तथा सदस्यों में रुपाली कुमारी संदीप कुमार समेत बस्ती के सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article