- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया झंडारोहण
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: श्री पुष्कर मेला -2025 का झंडारोहण के साथ ही धार्मिक पशु मेले का आग़ाज़ हो गया है ।
पुष्कर मेला 2025 का वैदिक मंत्रो उचचारण के साथ पूजा अर्चना के साथ झंडारोहण किया गया । पुष्कर मेले का गुरुवार को हुए विधिवत शुभारंभ हो गया । मेले के उद्घाटन पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा, एडिशनल एसपी दीपक कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।जबकि धार्मिक पुष्कर मेला 2 नवम्बर को एकादशी से शुरू होगा।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने छात्राओं के साथ किया। घूमर नृत्य, उद्घाटन के मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झलकी राजस्थानी संस्कृति, लोक कलाकारों ने दी ।शानदार प्रस्तुतियां और छात्राओं ने किया घूमर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, नगाड़ा वादन, कच्ची घोड़ी नृत्य ने राजस्थानी संस्कृति को साकार किया।
*101 नगाड़े बजे एक साथ
कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी और उनकी टीम ने 101 नगाड़े एक साथ बजाकर अद्भुत प्रस्तुति दी और विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनकी प्रस्तुति ने पूरे मैदान में उत्सव का माहौल बना दिया।मेले में 5 नवंबर तक धार्मिक अनुष्ठान, पशु प्रदर्शन, लोकनृत्य, हाट बाजार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला जारी रहेगी। देश-विदेश से आए पर्यटक और श्रद्धालु इन दिनों पुष्कर की पवित्र भूमि पर राजस्थान की परंपरा, संस्कृति और रंगों का आनंद लेंगे। दीया कुमारी ने सभी को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “पुष्कर का यह उत्सव राजस्थान की आत्मा का प्रतीक है।
मेले के उदघाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, इस बार बड़े स्तर किया जा रहा पुष्कर मेले का आयोजन, मेले का बजट 70 लाख रुपए से बढ़ाकर बजट एक करोड़ रुपए किया है, जल्द ही पुष्कर कॉरिडोर का शिलान्यास होगा।जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार पुष्कर मेले के लिए एक करोड़ रुपए का बजट दिया है। इस बजट के लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार जताता हूँ ।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि पुष्कर मेले में आने वाले पर्यटकों व पशुपालकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। राजस्थानी संस्कृति और कलाकारों को प्रमोट करने के प्रयास किए जा रहे है। मेले में पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, मेले में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।
*कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
देहात भाजपा अध्यक्ष जीतमल प्रजापति, निवर्तमान सभापति कमल पाठक,मण्डल अध्यक्ष भुवनेश् पाठक ,भाजपा नेता अरुण वैष्णव ,लाभांशु वैष्णव , मुकेशकुमावत, रोहन बोकोलिया, धर्मेंद्र नागौरा, जमू पाराशर लक्ष्मी पाराशर ,रहे मौजूद रहे ।
 
					 
							
 
			 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		