सारण: कुलपति की अध्यक्षता में आई क्यू ए सी की हुई बैठक !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा  गुरुवार को जेपीयू के कुलपति प्रो फारूकअली की अध्यक्षता में आई क्यू ए सी की बैठक सीनेट हॉल में हुई। बैठक में आई क्यू ए सी के 50 प्रतिशत से अधिक सदस्य उपस्थित हुए। वही कुलपति ने बताया कि 17 फरवरी 2021को जे पी यू के आई क्यू ए सी का गठन हुआ था।

 

कोरोना के चलते एवं अन्य कुछ परेशानियों के कारण अभी तक ए क्यू आर को अपलोड नहीं किया गया।आई क्यू ए सी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ राजेश नायक ने बताया कि सभी विभाग की रिपोर्ट मिल गयी है।इस पर कुलपति ने कहा कि एस एस आर को अब जल्दी ही अपलोड कर दिया जाएगा और जुलाई महीने तक नैक की टीम को बुलाने की योजना है।

- Sponsored Ads-

संयुक्त निदेशक आई क्यू ए सी डॉ राजेश नायक ने कहा कि इसके लिए कई समितियों का गठन होना है। जिसकी फाइल कुलपति भेज दी गयी है। वही कुलपति ने सदस्यों को बताया कि ईद के बाद सभी समितियों का गठन कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर प्रोफेसर उदय अरविंद , प्रोफेसर कुमार मोती, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह, प्रोफेसर हरिश्चंद्र, प्रोफेसर महेंद्र सिंह, प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर, प्रोफेसर शफी, डॉ राणा विक्रम, प्रोफेसर ए एम हाशमी, प्रोफेसर राम फेर एवं अन्य उपस्थित थे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article