छत्तीसगढ /भिलाई:सेंट्रल जोन T-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट भिलाई छत्तीसगढ मे 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता मे सेंट्रल जोन के अंतर्गत आने वाले विदर्भ, उत्तरपरदेश, मध्यप्रदेश उत्तराखंड और राजेस्थान की टीमे हिस्सा ले रही है।
सेंट्रल जोन टूर्नामेंट के लिये विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट टीम मे खिलाडियों की चयन प्रक्रिया इस आधार पर की गई है विदर्भ दिव्यांग प्रीमियर लीग से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 35 खिलाडियो का चयन विदर्भ दिव्याग क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य चयनकर्ता बाबुराव यादव और मोहित रेड्डी इनके द्वारा किया गया और उनके सिलेक्शन ट्रायल्स SBCT क्रिकेट अकॅडमी सक्करधरा नागपूर मे 26 ऑगस्ट को लिये गये थे।
चयन किये गये खिलाडीयों कि टीम लिस्ट
1. इर्शाद खान ( कॅप्टन )
2. सचिन हरिश्चंद्र ( उप कप्तान )
3. गुरूदास राऊत
4. लोकेश मरघडे ( विकेटकीपर )
5. आनंद घोघलिया
6. सारंग चाफले
7. इमरान खान
8. मो. अझहर
9. अर्जुन वैद्य
10. नागेश इंगळे
11. विकास चव्हाण
12. राहुल बोंडेकर
13. दीपेश भारती
14. के. घावते
रिजर्व खिलाडी
1. करण मुंढरे
2. मनीष धोटे
3. अतुल कावले
4. गजानन मेहेलडे
5. अनिकेत डोंगरे
सेंट्रल जोन टूर्नामेंट के लिए चयनीत हुए सभी खिलाडियों को संस्था के अध्यक्ष संजय भोसकर, सचिव राहुल लेकुरवाडे, उपाध्यक्ष राजू दुधनकर,कोषाध्यक्ष धिरज हरडे, सदस्य विनू उपासणी, अशोक काटेकर, जनक शाहू और सचिन पाखरे इनके द्वारा चयनीत खिलाडियो को हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाई दी |यह जानकारी विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भोसकर ने दी है।