पुष्कर में इजराइली धर्मस्थल चार माह के लिये बंद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: पुष्कर में इजराइली धर्मस्थल बना हुआ है, जो अब चार माह के लिये बंद रहेगा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इजयरालियों के धर्मस्थल खबाद हाऊस के धर्मगुरू परिवार पुष्कर से इजरायल के लिए रवाना हो गया ।

जिसके चलते आगामी चार माह तक धर्मस्थल बंद रहेगा। इस दौरान खबाद हाऊस में किसी तरह की कोई भी गतिविधियां संचालित नहीं होगी। लेकिन वहां पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

- Sponsored Ads-

खबाद हाऊस के प्रबंधक हनुमान प्रसाद बाकोलिया ने बताया कि खबाद हाऊस के मुख्य धर्मगुरू सिमसन गोल्डस्टीन अपने परिवार के साथ पुष्कर से इजरायल के लिए रवाना हुए।

बताया जाता है कि धर्मगुरू परिवार के पुष्कर से प्रातः 4 बजे 🕓 दिल्ली रवाना होने के साथ ही खबाद हाऊस बंद कर दिया गया है। जो आगामी 4 माह तक खबाद हाऊस बंद रहेगा। इस दौरान केवल सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में खबाद हाऊस 4 माह के लिए बंद रहता है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment