सारण/इसुआपुर: प्रखंड के गम्हरियां गांव स्थित खेल मैदान में गम्हरियां खेल महोत्सव 2026 के बैनर तले खेले गए की – 20 के उद्घाटन मैच में राजपूताना क्रिकेट क्लब सेमरी ने बजरंग दल क्रिकेट क्लब इसुआपुर को हराकर जीत दर्ज की। खेल शुरू करने से पूर्व खेल महोत्सव के आयोजक संतोष कुमार सिंह, संयोजक हाई कोर्ट दिल्ली के अधिवक्ता विवेक राज सिंह तथा संचालक अंजनी श्रीवास्तव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर उनका हौसला अफजाई किया।
अधिवक्ता विवेक राज सिंह ने टॉस उछाला। जिसे जीतकर इसुआपुर के कप्तान विकास कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कुल 14 ओवर के मैच में पहली पारी खेलते हुए इसुआपुर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर प्रतिद्वंदी टीम सेमरी के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया।
जबकि जवाबी पारी खेलते हुए सेमरी की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 11 ओवर में ही लक्ष्य को पार कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के साहिल कुमार सिंह को मिला। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। साहिल ने नॉट आउट रहते हुए अकेले 105 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
