इसुआपुर : कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओंको को किया गया जगरूक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


इसुआपुर । स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार की संध्या इसुआपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जो प्रखंड कार्यालय से थाना मार्ग होते हुए आता नगर बजरंग मोड़ तक पहुंचा। कार्यक्रम में सीओ, बीडीओ, सीडीपीओ समेत आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका एवं प्रखंड व अंचल कर्मी शामिल थे। प्रतिभागी हाथों में मामबत्तियां एवं तख्तियां लिए हुए लोकतंत्र की पुकार, मतदान करें हर परिवार।

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जो बांटे दारू नोट, उसको कभी ना देंगे वोट। ना जाति ना धर्म पर, बटन लगेगा कर्म पर, जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में सीओ सह विधि कोषांग पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्यम सिंह, सीडीपीओ चंद्रकांति कुमारी, एलएस अनु कुमारी, पिंकी कुमारी, सहायक अजय कुमार, शशि कुमारी, प्रिया कुमारी, नीलम पांडेय, पूनम सिंह, भानु प्रिया, रेणु कुमारी, उषा कुमारी एवं अन्य कर्मी थे।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने बताया कि यह पारा अभियान आसन्न चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment