समस्तीपुर: बच्चों को उनके हक और अधिकार की रक्षा करना आवश्यक —बीडीओ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित।

बिहार न्यूज़ लाइव / समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने किया।बैठक में बाल तस्करी बाल श्रम बाल विवाह ऐसे गंभीर मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

- Sponsored Ads-

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि बच्चों के हक और अधिकार की रक्षा करना आवश्यक है।उन्होंने बाल श्रम के लिए ले जा रहे बच्चों को लेकर कहा गया कि जो बच्चे किसी भी पंचायत या वार्ड से गांव से बाहर जा रहे हैं तो ऐसे बच्चों को रोकना होगा।इसके लिए पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हर 3 महीने पर की जाए और बाल विवाह को रोकने के लिए भी विशेष रूप से चर्चा किये जाएं।

 

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि पंचायत एव वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन एवं बैठक नियमित रूप से करवाया जाय।

 

बैठक के
मौके पर जिला परिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रवेंद्र कुमार , सभी महिला प्रवेक्षिका,चाइल्ड लाइन के कमलेश कुमार चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित् रहे।वही
बैठक में चाइल्डलाइन टीम कमलेश कुमार चौधरी ने बच्चों की सहायता के लिए टोल फ्री फोन सेवा 1098 के बारे में जानकारी दिए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article