(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़: अजमेर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
इस अभियान में उपखंड क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 59,165 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।चौधरी ने कहा कि भारत ने पोलियो उन्मूलन में विश्व में एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की है, लेकिन यह सफलता सतत प्रयासों और सजगता से ही स्थायी रह सकती है। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया— “एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। ‘दो बूंद जिंदगी की’ हर बच्चे को सुरक्षित भविष्य प्रदान करती है।”
विश्व के कुछ देशों में आज भी पोलियो के मामले सामने आते हैं, ऐसे में भारत में सतर्कता और नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। “हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि देश हमेशा पोलियो मुक्त बना रहे।” पीएमओ परसाराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के पहले दिन बच्चों को विभिन्न बूथों पर खुराक पिलाई जा रही है, जबकि अगले दो दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को खुराक देंगी जो बूथों तक नहीं पहुंच पाए, ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा, बीसीएमओ डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी, चिकित्सकों की टीम, नर्सिंग स्टाफ तथा बड़ी संख्या में टीकाकरण कराने आए लोग मौजूद रहे।
