सारण: वैश्य समाज से जयप्रकाश चौधरी ने आकाश के पक्ष में मतदान करने का किया आह्वान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

वैश्य समाज से जयप्रकाश चौधरी ने आकाश के पक्ष में मतदान करने का किया आह्वान
—————–
कहा- कांग्रेस से वैश्य समाज का गहरा संबंध
———-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  रसूलपुर।एकमा विधान सभा के रसूलपुर, मोहम्मदपुर एकमा आदि चट्टी बाजारों व गांवों में ऑल इंडिया वैश्य समाज के सचिव व बिहार कांग्रेस कमिटी के महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने जनसंपर्क किया और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से आकाश सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील वैश्य समाज से किया।

 

कहा कि वैश्य समाज से काग्रेस का गहरा संबंध स्वतंत्रता संग्राम से ही रहा है।कहा कि कांग्रेस ने वैश्य समाज सहित गरीब व पिछड़े समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है।कांग्रेस के कदावर नेता रहे व बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लहटन चौधरी के पौत्र जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ही वैश्य समाज की सच्ची हितैषी है।

- Sponsored Ads-

 

मोदी सरकार ने वैश्य समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया।इसलिए इस बार वैश्य समाज पुरी तरह से कांग्रेस के साथ गोलबंद होकर मतदान कर रही है।स्थानीय कांग्रेस नेता एनपी कुंदन सिंह,अनोखा सिंह,जितेंद्र प्रसाद, दिलीप तिवारी ,सुनील कुमार चौधरी ,तारकेश्वर यादव ,लाली यादव,धरमेंद्र महतो,रामजी नेता आदि जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर आकाश को जीताने की अपील की।
——————-
फ़ोटो 02 जनसंपर्क की एक बैठक में वैश्य समाज व कांग्रेसी नेता जयप्रकाश चौधरी व अन्य

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article