छपरा सदर। स्वतंत्र भारत के पहले केंद्रीय गृहमंत्री लौहपुरुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सीनेट हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प व्यक्त किया।
शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पदाधिकारीगण, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्रा और कर्मचारीगण ने देश की एकता और आंतरिक सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर प्रो. गजेंद्र कुमार जी, कुलसचिव प्रो. नारायण दास जी, कुलानुशासक प्रो. विश्वामित्र पाण्डेय जी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक मिश्रा जी, एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र जी सहित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पदाधिकारीगण, छात्र-छात्रा और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
