*अब तक 8 बच्चों की मौत
*शिक्षामंत्री ने अपने भरतपुर दौरे के सभी कार्यक्रम रद्द
(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर:झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक स्कूल हादसे को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरी संवेदना जताई है। सरकारी स्कूल की छत गिरने से अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद शिक्षामंत्री ने अपने भरतपुर दौरे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और सीधे झालावाड़ के लिए रवाना हो गए।
मदन दिलावर ने रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को राहत पहुंचाना और उनका इलाज कराना है। सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। घायल बच्चों के इलाज की निगरानी की जा रही है। मैं खुद भी घटनास्थल पर जा रहा हूं।
उन्होंने प्रदेश की स्कूल बिल्डिंग्स की खस्ता हालत पर भी गंभीर चिंता जताई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में हजारों की संख्या में स्कूल बिल्डिंग्स जर्जर हालत में हैं। हम इस समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं। सरकार ने स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 200 करोड़ रुपए जारी किए हैं। काम को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, ताकि सभी स्कूलों को सुरक्षित बनाया जा सके।
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हर स्कूल भवन की मरम्मत तुरंत कर पाना संभव नहीं है, लेकिन जिन स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है, वहां बच्चों को बैठाने पर पहले से रोक लगा दी गई है। हम लगातार ऐसी सूचनाएं मंगवा रहे हैं और जिन भवनों को लेकर खतरे की आशंका होती है, उन्हें खाली कराया जाता है। मदन दिलावर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों। सरकार इस हादसे की जांच करवाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।