जयपुर:पाली डीएसपी ने जब्‍त 1.66 क‍िलो सोना अपने पास रखकर आरोपी को होटल भेज द‍िया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*डीएसपी और दो कांस्‍टेबल पर गिरी गाज
(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर:पाली के सोजत में डीएसपी अन‍िल सारण ने जब्‍त 1.66 क‍िलो सोना अपने पास रख ल‍िया।आरोपी को होटल भेज द‍िया गय।एसपी चूनाराम को पता चला तो गोपनीय तरीके से जांच कराई।जांच में सोजत डीएसपी के साथ कांस्‍टेबल अशोक मीणा और ज‍ितेंद्र की भूम‍िका भी संद‍िग्‍ध म‍िली।जांच के बाद बुधवार (19 फरवरी) शाम को डीजीपी यूआर साहू ने डीएसपी अन‍िल सारण और एसपी ने दोनों कांस्‍टेबल अशोक मीणा और ज‍ितेंद्र को सस्‍पेंड कर द‍िया।

*चेन्नई से सोना लेकर सोजत बेचने आया था

- Sponsored Ads-

पुल‍िस के जांच में सामने आया क‍ि नागौर के डेगना का मनीष शर्मा चेन्नई में अपने र‍िश्‍तेदार की दुकान पर काम करता था।वहां से 1.66 क‍िलो सोना लेकर सोजत बेचने आया था, ज‍िसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए थी।डीएसपी अनिल सारण को पता चला तो 12 फरवरी को डीएसपी ने दोनों कांस्‍टेबल के साथ मनीष को पकड़ ल‍िया।डीएसपी ने जब्‍त सोना को अपने पास रख ल‍िया और आरोपी को छोड़ द‍िया।

*डीएसपी को जांच की भनक लगी तो सोना थाने में सुपुर्द कर द‍िया

डीएसपी को भनग लग गई क‍ि मामले की जांच हो रही है।इसके बाद उहोंने मंगलवार को ही सोना सोजत थाने में सुपुर्द कर द‍िया,मामला भी दर्ज करा द‍िया।आरोपी को फरार बता द‍िया,तब तक सोना को जब्‍त क‍िए 5 द‍िन बीत चुके थे।

*दोस्‍त के पर‍िजनों को संदेह हुआ तो लीक हुई बात

पुल‍िस के अनुसार मनीष 9 फरवरी को सोना लेकर सोजत पहुंचा।यहीं पर होटल में रुका था. 10 फरवरी को अपने दोस्‍त कैलाश चौहान के पास जाकर सोना बेचने की बात कही थी ।दोस्‍त के पर‍िजनों को सोना चोरी का होने का संदेह हुआ,इसके बाद बात पुल‍िस तक पहुंच गई।

- Sponsored Ads-

Share This Article