जयपुर: सरकारी चिकित्सालय में मरीज़ के चढ़ाया ग़लत ग्रुप का खून

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*लापरवाही से युवक की गई जान
*मरीज का ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव, उसे AB पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया

बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के सरकारी सवाई मान सिंह अस्पताल में एक 23 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर गलत ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया गया, जिसके कारण उसकी दोनों किडनी में जटिलताएं पैदा हो गईं।

- Sponsored Ads-

 

पीड़ित की पहचान बान्दीकुई कस्बे के रहने वाले सचिन शर्मा के रूप में हुई है। उन्हें कोटपूतली शहर में सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें लगने के बाद अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। सवाई मान सिंह अस्पताल के अधीक्षक अचल शर्मा ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सचिन का इलाज किया जा रहा था।

 

उन्होंने कहा कि मरीज का ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव है लेकिन उसे AB पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया। मामले से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि गलत ब्लड चढ़ाने के कारण मरीज की दोनों किडनी में जटिलताएं पैदा हो गईं और उसे डायलिसिस पर रखना पड़ा, जिससे उसकी स्वास्थ्य स्थिति में और गिरावट आई। अचल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article