अररिया: जाम की समस्या: महथावा बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या हुई गंभीर,लोग परेशान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

अतिक्रमण की मार से सिसक रहे महथावा बाजार

फोटो:- महथावा बाजार में लगी जाम।

- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /वरीय संवाददाता अंकित सिंह/भरगामा। प्रखंड अंतर्गत महथावा के मुख्य बाजार और बुधचौक पर दुकानदारों व रेहड़ी वालों की ओर से किए गए अतिक्रमण व वाहन चालकों द्वारा की गई अवैध पार्किंग ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। महथावा बाजार की मुख्य रोड पर रेहड़ी वालों ने तथा बाजारों में दुकानदारों ने और बाजार में आए हुए ग्राहकों द्वारा अपने वाहनों को गलत ढंग से की गई पार्किंग से आम लोगों को परेशानी में डाल रखा है। हालत यह है कि अतिक्रमण के मार से महथावा बाजार सिसक रहे हैं। गलत ढंग से खड़े किए हुए वाहनों से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। महथावा बाजारों में लोगों को किसी न किसी रूप में अतिक्रमण से मुश्किल का सामना करना ही पड़ता है। रोड के किनारे दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण से रोड सिकुड़ती जा रही है। इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों के साथ वाहन चालक भी परेशान हैं। मुख्य बाजारों में हालात बदतर हो चुके हैं। यहां पर रेहड़ी वालों व कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे समान सजा रखा है। ऐसी स्थिति देखते हुए लगता नहीं कि महथावा बाजार में कोई कानून नाम की चीज हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या आम हो गई है। बाजार में अतिक्रमण के चलते लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। इससे लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

बहुत जल्द की जाएगी कार्रवाई।

भरगामा सीओ मनोज कुमार का कहना है कि समस्या उनके ध्यान में है। अतिक्रमण हटाने के लिए बहुत जल्द पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article