जमुई: जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की संयुक्त अध्यक्षता में ईद, चैती छठ तथा रामनवमी को लेकर शांति समिति की आयोजित l

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मृगांक शेखर सिंह/ जमुई

जमुई जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस कप्तान मदन कुमार आनंद की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी ईद, चैती छठ पूजा एवं रामनवमी को लेकर शांति,सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए समाहरणालय परिसर स्थित सभा-कक्ष में जिला स्तरीय,अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा विभिन्न संप्रदाय के लोगों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने शांति समिति के आयोजित बैठक में हिस्सा लिया l

- Sponsored Ads-


जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी तरह के पर्व-त्योहार संपूर्ण भाईचारे एवं सहयोग के साथ मनाने का जमुई जिला का इतिहास रहा है। जिले में पर्व-त्योहार में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती है और यदि छोटी-मोटी घटनाएं सामने आती है, तो इसका निदान आमजनों एवं जन-प्रतिनिधिगण के सहयोग से प्रशासन के द्वारा किया जाता है l शांति समिति की बैठक में संबंधित पदाधिकारियों अपने सम्बोधन में कहा कि कहा कि ईद, चैती छठ पूजा तथा रामनवमी ऐसा त्यौहार है, जिसमें समाज के बीच मित्रता बनने कर संदेश देता है l वही उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आप क्षेत्र में असामाजिक तत्व के लोगों पर नजर बनाए रखें और किसी तरह का कोई व्यक्ति माहौल बिगड़ने का कोशिश करता है तो जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे।
पुलिस कप्तान ने कहा कि इस शांति समिति की बैठक का उद्देश्य यह है कि ईद की तैयारी के लिए जनता एवं प्रशासन मिलकर विचार-विमर्श कर सभी आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

कहा कि ईद की पूर्व संध्या पर जबतक बाजार खुला रहेगा, तबतक संपूर्ण बाजार में गश्ती होती रहेगी। खरीदारी करने आये किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। बोले कि आम नागरिकों के तरफ से भी सतर्कता बरती जाए एवं किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक द्वेष की भावना को हवा न दी जाए।


बैठक में साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जमुई /नगर पंचायत, झाझा एवं नगर पंचायत सिकंदरा /प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि ईद पर्व के दिन सबसे अधिक भीड़ वाले ईदगाह स्थलों पर वे स्वयं नमाज अदा करने के समय उपस्थित रहेंगे। किसी भी तरह की समस्या आने पर उसका निदान तत्क्षण करेंगे।


आगे उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर पूजा स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। हमेशा अलर्ट मूड में रहेंगे। सांप्रदायिक घटना, डूबने की घटना, भगदड़ की घटना ना हो इसके लिए हमेशा सतर्कता बरती जाए ,पूजा में प्रवेश एवं विकास द्वार की सुरक्षा ,भीड़ तंत्र पर नियंत्रण, यातायात व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए।


लॉ एंड ऑर्डर व्हाट्सएप ग्रुप में सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी अपनी समस्या एवं सुझाव निश्चित रूप से शेयर करें
जिलाधिकारी ने आगामी पर्व को शांति पूर्ण माहौल एवं उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी वाहन गस्ती एवं पैदल गस्ती संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखेंगे। प्रवेश एवं निकास द्वार भीड़ तंत्र पर नियंत्रण गड़बड़ी करने वालों, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। जगह जगह पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में l


इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे l

- Sponsored Ads-

Share This Article