जमुई: बालू लदे ट्रक से बिजली पोल में लगी ठोकर,विद्युत आपूर्ति हुई बाधित ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई जिले के खैरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर मैदान के पास एक हाईटेंशन बिजली तार के पोल को बालू लदे ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बिजली का पोल टूट गया तथा बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बता दें कि खैरा बाजार क्षेत्र सहित आसपास के कई गांव में बीते बुधवार पूरी रात विद्युत आपूर्ति ठप रही।हालांकि विद्युत विभाग की तत्परता के कारण अहले सुबह क्षतिग्रस्त पोल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया तथा दोपहर 12:00 बजे के करीब विद्युत आपूर्ति दोबारा बहाल कर दी गई।

 

घटना बीते बुधवार देर शाम 10:00 बजे की है।बताया जाता है कि नो एंट्री खुलने के बाद वहां पर उपस्थित कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बालू लदे ट्रक से पैसे की वसूली की जाती है और पैसा लेकर ट्रक को पहले छोड़ा जाता है।इसी दौरान कुछ ट्रक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक कर रहे थे तथा उन्होंने सड़क किनारे लगे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के पोल में ठोकर मार दी, जिससे वह पोल टूट गया।पोल टूटने के बाद किसी ने इसकी सूचना विभाग को दी तथा विद्युत आपूर्ति को काटा गया।

- Sponsored Ads-

 

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में अक्सर नो एंट्री के दौरान ट्रक चालक की मनमानी सामने आती रहती है। फिलहाल ट्रक चालकों की इस नई कारस्तानी के कारण खैरा बाजार के लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article