जमुई: लोन नहीं चुकाने वाले ऋण धारकों पर होगी कार्रवाई….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में बैंक से लोन लेकर रुपये नहीं वसूल करने वाले ऋण धारकों के विरुद्ध बैंक कर्मी पुलिस बल के साथ गांव-गांव घूमकर ऋण वसूली अभियान चला रहे हैं। इस दौरान ऋण धारकों से ऋण चुकता करने को लेकर अपील की जा रही है।

 

गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक दाबिल के शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ऋण वसूली अधिकारी धनंजय कुमार व सर्टिफिकेट अधिकारी सौरव कुमार सिंह जीतझिंगोई, जोगाझिंगोंई,हरदीमोह एवं आसपास गांव में ऋण धारियों से ऋण चुकता करने को लेकर चेतावनी दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि इन सभी गांव के लोग बैंक से दुकान, मकान, पढ़ाई आदि प्रकार के लोन ले रखे हैं।

- Sponsored Ads-

 

लोन लेने के बाद लोन अकाउंट में ऋण धारकों द्वारा नियमित रूप से किस्त नहीं जमा करने पर उनके अकाउंट का एनपीए गिर गया है।ऋण धारकों से लोन के रुपए को चुकता करने को लेकर उनके घरों व प्रतिष्ठानों तक जाकर उन्हें लोन चुकता करने की अंतिम चेतावनी दी गई है। उन्होंने साथ ही साथ कहा कि ऋण धारकों से कहा गया है कि आप अपने अपने खातों में रुपए जमा कर एनपीए से बाहर आ जाएं।इस दौरान ऋण धारकों को जल्दी बैंक आकर अपने खाता को एनपीए से बाहर लाने का निर्देश दिया गया।

 

उन्होंने कहा कि यदि ऋण धारक अपने खाते को एनपीए से बाहर नहीं निकालते हैं तो उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट से लेकर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया जल्द ही अपनाई जाएगी।मौके पर बीसीए जयशंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह एवं खैरा थाना पुलिस मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article