जमुई: वयोवृद्ध पेंशनर को बैंक ने किया सम्मानित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क

जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर चरघरा गांव निवासी स्वर्गीय केवल साव की 102 वर्षीय वयोवृद्ध पत्नी बदामी देवी एवं 82 वर्षीय पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर साव को भारतीय स्टेट बैंक गोपालपुर के सर्वाधिक पुराने पेंशनर हैं।

- Sponsored Ads-

 

जो अपना पेंशन लेने स्वयं चलकर बैंक पहुंचेते है, ओर पेंशन उठाते हैं। मां बेटे को बुधवार के दिन बैंक के हॉल में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने छाता एवं शॉल देकर सम्मानित किया। खैरा स्थित बैंक के इतिहास में पहली बार इस उम्र के मां बेटे को सम्मानित किया गया।

 

मां बेटे ने शाखा प्रबंधक को धन्यवाद दिया और बैंक के प्रति आभार प्रकट किया।ऐसे तो समय-समय पर अपंग एवं वृद्ध पेंशनर एवं ग्राहक को बैंक के द्वारा सम्मानित किया जाता है। वहीं बैंक के द्वारा वयोवृद्ध मां बेटे सम्मान पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे। बुधवार को बैंक द्वारा वयोवृद्ध को सम्मानित किए जाने पर बैंक परिसर में ग्राहकों के बीच यह एक चर्चा का विषय बना हुआ था।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article