जमुई: चन्द्रदीप पुलिस ने अपराध की योजना को किया नाकाम, चोरी की बाइक ,कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई/ जमुई के चंद्रदीप थाना की पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत आढ़ा मुसहरी में एक व्यक्ति आर्म्स लेकर घूम रहा है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए रात्रि गस्ती की टीम को आढा मुसहरी पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के आढा मुसहरी पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल एवं एक अपाची मोटरसाइकिल और 14000 रुपए के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल कुमार उम्र 37 वर्ष पिता रमेश राम ग्राम- मामुधिचक थाना बहादुरपुर (राजेंद्र नगर) जिला पटना बताया। इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR06AR794 एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है। युवक द्वारा मोटरसाइकिल का कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि जब्त अपाची मोटरसाइकिल के संबंध में कोतवाली (पटना) थाना कांड संख्या 425/24 धारा 303(2)बी0 एन0 एस0 चोरी का मामला दर्ज है।छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article